सोनकच्छ में कांग्रेस ने किया विद्युत समस्या को लेकर हल्ला बोल! In Sonkach, the Congress made a hue and cry over the power problem!
- हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हुए एकत्रित!
भौरासा/चेतन यादव - बारिश के समय सभी दूर बार-बार बिजली कटौती की समस्याएं सामने आ रही है जिससे सोनकच्छ क्षेत्र के लोग काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं इस परेशानी को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनकच्छ में बिजली विभाग पर जमकर नारेबाजी करते हुए एक उग्र आंदोलन किया। सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में हुए। इस आयोजन में हजारों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित हुए जहां पर सभी ने एक स्वर में मांग की है कि जब सोनकच्छ क्षेत्र के लिए 400 ट्रांसफार्मर मंजूर हुए हैं तो उन्हें लगाए क्यों नहीं जा रहे हैं।
ट्रांसफर नहीं होने से जहां पर लोड ज्यादा है वहां पर छोटे ट्रांसफर होने से बार-बार लाइट जाने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसी की मांग को लेकर सोनकच्छ बिजली विभाग के सामने धरना प्रदर्शन रखा गया व सभी लोगों ने मिलकर यहां मौजूद अधिकारी को जल्द से जल्द हर गांव में बिजली खपत अनुसार ट्रांसफार्मर को सेट करने छोटे ट्रांसफार्मर हटाकर बड़े ट्रांसफार्मर लगाने की बात रखी इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment