Dewas - त्यौहारों से पहले विभाग हुआ सतर्क, खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये



भारत सागर न्यूज, देवास / आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य सामग्रियों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। अभिहीत अधिकारी जिला देवास श्रीमती निर्मला सोमकुंवर ने बताया कि आगामी रक्षाबंधन त्यौहार पर आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इस हेतु मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जांच दल द्वारा संपूर्ण जिले में नमूना एवं निरीक्षण कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसके अंतर्गत दिनांक आज शुक्रवार को माहेश्वरी स्वीट्स जवाहर चौक देवास से बर्फी-पेड़ा, मधुर स्वीट्स उज्जैन रोड देवास से मिल्क केक, पेड़ा के लीगल नमूनें एवं नमकीन सेंव और दूध कतली के सर्विलेंस, आनंद स्वीट्स आनंदबाग देवास से मावा कतली, एवं नमकीन सेंव लूज के सर्विलेंस नमूनें  अपना स्वीट्स मोतीबंगला देवास से बेसन चक्की एवं खोपरापाक के लीगल नमूनें श्री सुरेन्द्र ठाकुर द्वारा लिए गये।



उन्होंने बताया कि दिनांक 23 अगस्त को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जांच दल द्वारा 5. ईशपदम फूड्स दुकान नं. 628, सनसिटी पार्ट-2 देवास से Dammani's Premium Filtered Groundnut Oil (Pkd), Dammani's Swadist Refined Soyabean Oil (Pkd)  के लीगल नमूनें एवं Dhara Kachi Ghani Mustard Oil Fortified With Vitamin A & D2 (Pkd), Ruchi No. 1 Vanaspati Fortified With Vitamin A & D (Pkd), Aish Coocking Medium Fortified With Vitamin A & D (Pkd), Emami Healthy & Tasty Physically Refined Rice Brand Oil  Fortified With Vitamin A, D & E (Pkd)  के सर्विलेंस नमूनें, MM Square Hotels & Resorts Pvt. Ltd. Loharpipliya A.B. Road Dewas ls Prestige Refined Soyabean Oil Fortified With Vitamin A & D (Pkd) का सर्विलेंस नमूना, बायोजेनेसिस 84, इंडस्ट्रीयल एरिया नं. 1, ए.बी. रोड़ देवास से Adani Wilmar BESSCHOC Vanaspati  का लीगल नमूना, श्री कैलाश वास्केल द्वारा वनश्री किराना स्टोर नियर पानीगांव रोड़ बिजवाड़ तहसील कन्नौद जिला देवास से Ambuja Gold Refined Soyabean Oil (Pkd), Paras Desi Ghee (Pkd) के लीगल नमूनें एवं राग वनस्पति (पैक), अग्नि घी के सर्विलेंस नमूनें,  रमेशचंद्र मांगीलाल ग्राम-पोस्ट बिजवाड़ तहसील कन्नौद जिला देवास से सांची घी (पैक्ड) के लीगल नमूनें, श्रीमती वैशाली सिंह द्वारा ललित मनोहर किराना स्टोर गांधी चौक बागली जिला देवास से Saloni Refined Soyabean Oil (Pkd),  सर्वोत्तम किराना स्टोर्स 36, वार्ड नं. 9 गांधी चौक बागली जिला देवास Lalkila Agmark Ghani Mustard Oil (Pkd), Avi Refined Soyabean Oil (Pkd)  के लीगल नमूनें एवं श्री देवनारायण डेरी बागली जिला देवास से मिक्स मिल्क (लूज) का सर्विलेंस नमूना, श्रीमती वर्षा व्यास द्वारा बाबा किराना 185, नेवरी बागली मार्ग हाटपिपल्या जिला देवास से धोलपुर फ्रेश घी, NR 365 Days Refined Soyabean Oil (Pkd)  श्रीराम किराना देवगढ़ चैराहा जैन स्कूल के सामने हाटपिपल्या जिला देवास से M fit. Refined Soyabean Oil (Pkd), Premium Cocoraj Coconut Oil (Pkd)  के लीगल नमूनें एवं कश रिफाइंड सोयाबीन ऑइल (पैक), मनन देशी घी (पैक), डेली फ्रेश घी (पैक), दिव्य अमृत कुकिंग मीडियम (पैक), रामदेव प्रीमियम पैक के सर्विलेंस नमूनें लिये गये, दिनांक 24.08.2023 को 15. दुग्धशीत केन्द्र सोनकच्छ इंदौर भोपाल बायपास रोड़ सोनकच्छ जिला देवास से मिक्स मिल्क (लूज) का सर्विलेंस नमूना, मिक्स मिल्क (लूज), पनीर (लूज), Sourabh Milk Pastuerized Homogenized Toned Milk (Pkd) 1 Ltr.  के सर्विलेंस नमूनें लिये गये। जोशिला रेस्टोरेंट सतवास से मावा पेड़ा, राजस्थानी चाट भंडार सतवास से रतलामी सेंव, लहसून सेंव के सर्विलेंस नमूनें लिए गये। इस प्रकार कुल 17 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 19 लीगल नमूनें एवं 25 सर्विलेंस नमूनें लिये गये। आगामी त्यौहार को देखते हुए मिलावटी से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। 

 

















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में