किंग जार्ज स्कूल में शिक्षक दे रहे थे धर्म विरोधी ज्ञान : संस्था राम राम ने हंगामा कर दिया थाना प्रभारी को आवेदन!
देवास। कुछ दिनो पहले शहर के स्कूल में तिलक लगाने को लेकर हंगामा हुआ था। शनिवार को पुन: एक स्कूल में धर्म विरोधी टिप्पणी के बाद संस्था राम राम पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्कूल में पहुंच और जमकर हंगामा किया। मिश्रीलाल नगर स्थित किंग जार्ज स्कूल में विद्यार्थियों को एक शिक्षक ने कहा कि राम मंदिर बनाना वेस्ट ऑफ टाइम है। छात्रो ने बतया कि शिक्षक हमें चर्च बनाने का ज्ञान दे रहे है, वे कहते है चर्च में हर धर्म के लोग आते है, वहां पढ़ाई होती है।
स्कूल के प्रांगण में जब बच्चे एकत्रित हुए और मामला शांत होने के बाद कक्षा में जय श्री राम के जयकारे लगाकर जाने लगे तो स्कूल की शिक्षिका रेखा सोनी ने बच्चों को थप्पड़ मार दिया, जिस पर फिर से हंगामा हो गया। उक्त मामला संज्ञान में आने के बाद संस्था राम राम के प्रमुख शैलेंद्र सिंह पवार अपने संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए किंग जॉर्ज की डायरेक्टर चर्चा की। जहां स्कूल की डायरेक्टर ने विद्यालय के शिक्षक की गलती मानते हुए कहा कि मैं मानती हूँ कि यह धर्म विरोध गतिविधि है।
मैं स्वयं इस घटना की निंदा करती हूँ। मामले को बड़ता देख स्कूल की प्रिंसिपल ने दोनों शिक्षकों को स्कूल से निकाल दिया। हंगामे की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंचा। जहां संस्था ने स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर दोनों शिक्षकों विरुद्ध आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की।
इसे भी पढे - BJP के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने थामा AAP का दामन !
Comments
Post a Comment