जान पर खेलकर चालक निकाल रहे अपने वाहन : नीचे लटक रहे तार बंद करना पड़ती है लाइट!

  • शिवसेना और ग्राम पंचायत ने की तत्काल डीपी ओर खुले तार, केवल को मार्ग से हटाकर अलग जगह शिफ्ट करने की मांग!


देवास। उज्जैन रोड ग्राम बांगर में नेशनल हाईवे रोड निर्माण के दौरान लापरवाही पूर्ण कार्य करते हुए विद्युत मंडल के ठेकेदार ने लाइट केवल खुले तार और रोड के पास डीपी लगा दी। जो आने वाले बड़े वाहनों का आवागमन के लिए बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है। इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध भी दर्ज किया। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा को ग्रामीण जनों ने जानकारी दी। वर्मा ने बताया कि नेशनल  हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। जिसमे सर्विस रोड के रूप निर्माण चल रहा है। जिसमें बांगर मुख्य चौराहे के रास्ते पर एक डीपी लगा दी। 





वहीं पर खुले बिजली के तार व केवल लगा रखी है, लेकिन  जो गांव चौराहा  मार्ग से लगी होने के कारण वाहनों की दुर्घटना होना संभावित है। जिसके कारण बड़ा हादसा हो जाएगा। वर्मा ने कलेक्टर व विद्युत मंडल जिले के अधिकारियों से तत्काल डीपी व लाइट केवल की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। क्योंकि वहां से वाहन निकासी भी नहीं हो पा रही है। वाहन बिना लाइट बंद करें गांव में प्रवेश नहीं करते। इस प्रकार की परेशानी से ग्रामीण जन परेशान है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सरपंच दिलीप जाट ने भी नेशनल हाईवे व विद्युत मंडल के अधिकारियों को हटाने की मांग की। जल्द ही समस्या हल नहीं हुआ तो ग्रामीण जन शिवसेना के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।























Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग