पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा व मंडल महामंत्री यादव ने की राजस्व मंत्री राजपूत से मुलाकात!

  • भौरासा क्षेत्र के नक्शे में हुई त्रुटियों को लेकर की चर्चा!


भौरासा निप्र ! (चेतन यादव) भौरासा क्षेत्र के राजस्व बंदोबस्त नक्शा में हुई कई त्रुटियों के कारण भौरासा क्षेत्र के किसानों में आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। बंदोबस्त अधिकारियों ने इसमें भारी भरकम गलतियां कर कर नक्शे को पूरी तरह बिगाड़ दिया है, जिसके कारण नक्शे में दर्शाई गई जमीन और लोगों के पास जमीन के पेपर के अनुसार काफी अंतर आ रहा है, जिसको लेकर सोनकच्छ के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा व सोनकच्छ मंडल महामंत्री संजय यादव ने मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात कर भौरासा नगर में जो बंदोबस्त त्रुटिपूर्ण हुआ है, उस संबंध में पत्र के माध्यम से जानकारी दी साथ ही मंत्री जी से तत्काल में सी,एल,आर,भू अभिलेख ग्वालियर को भी देवास जिला कलेक्टर द्वारा पूर्व में भी पूरी जानकारी प्रेरित करवाई थीक्षेत्र के बंदोबस्त के नक्शे में त्रुटियां होने पर इसमें सुधार करवाने के आदेश देने व सलिप्त अधिकारियों को दंडित करने व कार्रवाई होनी चाहिए जिससे भविष्य में और कोई अधिकारी इस तरह का खेल ना करें !





 











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में