मेरा बुथ सबसे मजबूत आयोजन के तहत भाजपा की बैठक सम्पन्न
- बैठक मे गुजरात से प्रवास पर आई विधायक निमीषाबेन सुथार ने सम्बोधित किया
- निमीषाबेन सुथार ने बैठक मे बुथ शक्ति केन्द्र व वरिष्ठ भाजपा के कार्यकर्ता व नेताओं से बैठक मे चर्चा की
हाटपीपल्या। नगर के राधाकृष्ण मांगलिक भवन मे नगर मंडल भाजपा की बैठक सम्पन्न हुई भाजपा मिडिया प्रभारी रमेश संदूकलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात से हाटपीपल्या विधानसभा मे प्रवास पर आई गुजरात की विधायक श्री मति निमीषाबेन सुथार ने बैठक मे बुथ शक्ति केन्द्र व पन्ना प्रमुख के कार्यकर्ताओं व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से बैठक मे चर्चा की व विधानसभा 2023 मे हर बुथ से भाजपा को जिताना है भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुचाने की बात कही व कहा की भाजपा की सरकार की बहुत योजनाएं है जिनसे आमजन को बहुत फायदा हुआ है भाजपा की योजनाओं को हर बुथ हर घर हर जन तक पहुचाकर भाजपा की रीती निती को हर घर हर जन तक पहुचाकर भाजपा को हर बुथ से भारी मतों से जिताना है। बैठक को प्रभारी बापूलाल धौसरिया मंडल अध्यक्ष बलवान उदावत नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरूण राठौर ने सम्बोधित किया। बैठक मे मुख्य रूप से मार्केटिंग अध्यक्ष कृपाल सैधव विजय शक्तावत विजेंद्र पटेल निर्भय सिंह तलाया भुजराम जाट,महेन्द्र यादव समेत अनेक कार्यकर्ता व नेता बैठक मे मौजूद थे। बैठक का संचालन परवीन सक्सेना व आभार सतीश मालवीय ने माना।
Comments
Post a Comment