जिला ई गवर्नेंस सोसायटी द्वारा , धार जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन में स्वयंसेवको का किया सम्मान!
धार - जिला कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा, मध्यप्रदेश शासन उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगॉव, एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा के द्वारा पुरुस्कार राशि एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किला मैदान पर सम्मान पत्र भेट किये गए।
इसे भी पढे - USA लास एंजेलिस के बिजनेस मैन रफीक खान ने पितृहीन छात्राओं को वितरित किए पचास हजार रुपए।
जिसमें सरदारपुर ने भी अपना स्थान बनाया जिसमे सरदारपुर तहसील के ग्राम लाबरिया के मदन पिता गोविंद मारू के द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजनान्तर्गत सरदारपुर क्षेत्र की 1198 महिलाओं को लाभ दिलवाया गया जिसके परिणाम स्वरूप प्रमाण पत्र एवं 2100 ₹ की सहायता राशि चेक के माध्यम से देकर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment