रात्रीकालीन सफाई कार्यो का आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण!
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत निगम द्वारा किये जा रहे रात्रीकालीन सफाई कार्यो का औचक निरीक्षण बुधवार को आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा किया गया। रात्रीकालीन सफाई व्यवस्थाओ को आयुक्त द्वारा सयाजी द्वार से तहसील चौराहा तथा तक पैदल भ्रमण कर देखा वहीं वार्ड 39 के पार्षद बाली घोसी के साथ गोया क्षेत्र मे स्थित सब्जी व फ्रुट मार्केट का भी पैदल निरीक्षण किया। फ्रुट व सब्जी के फुटकर व्यापारीयो से डस्टबीन के उपायेग की जानकारी ली एवं दुकानो पर रखी डस्टबीन भी देखी।
इसी प्रकार गुरूवार को भी आयुक्त ने वार्ड क्रमांक 18,19,24 के क्षेत्रो मे किये जा रहे सफाई कार्यो का भी प्रात:काल निरीक्षण किया और सफाई मित्रो से सफाई कार्यो के संबंध मे चर्चा भी की। वार्ड प्रभारियो एवं दरोगाओ को सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहे इस पर फोकस किये जाने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण मे स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, वार्ड प्रभारी अशोक देशमुख, स्वच्छता निरीक्षक हेमंत उबनारे, भूषण पवार, अनिल खरे, राजू सांगते, ओमप्रकाश पथरोड, रवि गोयनार, दरोगा विकास सांगते, अबरार पठान, वार्ड प्रभारी सतीश मेवाती,दिनेश मिश्रा, आमीन शेख आदि साथ रहे।
Comments
Post a Comment