गोकुल धाम आष्टा में चल रही भागवत कथा, लोग ले रहे धर्म लाभ।




आष्टा  - "कृष्ण राधा एक हैं जामे विश्व समाय" सनातन धर्म में श्री मद भागवत कथा का अति महत्वपूर्ण स्थान है कृष्ण काल इस कथा का कथानक है परन्तु इस पवित्र ग्रन्थ में  अन्य कथाएं  भी सम्मिलित है जब श्री कृष्ण के व्यापक चरित्र का अध्ययन करने पर श्रीमद भागवत ग्रन्थ में राधा कृष्ण विवाह का उल्लेख नही मिलता है परंतु  अन्य ग्रन्थों में अध्ययन करते है तो "ब्रह्म वैवर्त" पुराण में इस अतिपवित्र विवाह का उल्लेख है और इस विवाह की पवित्रता इससे स्पष्ट होती है कि यह विवाह तीनो लोको के निर्माण कर्ता ब्रह्मा ने स्वयं कराया था इस कथा को गुप्त भी रखा गया है। 


गोकुल धाम में चल रही सप्त दिवसीय कथा में उपिस्थत प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक पूर्व नपाध्यक्ष आष्टा कैलाश परमार ने व्यास पीठ पर विराजित कथा श्रवण कराने  वाले  पंडित श्री विष्णु प्रसाद व्यास एवं व्यास पीठ पुजा सम्पादित कराने वाले का नवीनतम एवं पौराणिक जानकारी प्रथम बार आष्टा के गोकुल धाम में देने पर पुष्प माला तथा चरण वंदना से अभिनन्दन किया। इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ के अध्यक्ष रामेश्वर खण्डेलवाल पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह अज नोदिया केमिस्ट संघ के संरक्षक अजीत कुमार जैन पूर्व पार्षद द्वय सुभाष नामदेव नरेंद्र कुशवाह सतीश नावेल्टी अमित मुंदड़ा सुरेश डुंगरे श्री मति सरोज पालीवाल श्रीमती विजय लक्ष्मी उपाध्याय पार्षद कु आरती नामदेव सहित सेकड़ो भक्त जन उपिस्थत थे । कार्यक्रम का संचालन युवा मनीष डुंगरे ने किया।

















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में