अमानक पॉलिथीन का उपयोग नही कर कपडे की थेली का उपयोग करें—आयुक्त!
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत साफ—सफाई कार्यो मे नागरिको के साथ—साथ शासकीय व अशासकीय स्कुलो की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा सभी शासकीय व अशासकीय स्कुलो के संचालको,पदाधिकारियो की बैठक शनिवार को निगम बैठक हॉल मे आहूत की गई। आयुक्त द्वारा स्कुल संचालको, पदाधिकारियो से कहा की स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत अपने—अपने स्कुलो मे विशेष रूप से स्वच्छता के कार्यो पर ध्यान देवें तथा शौचालयो व स्कुल परिसर की प्रतिदिन साफ—सफाई करवाई जाने के साथ ही स्कुल परिसर मे स्थित गार्डन के रखरखाव पर ओर अधिक ध्यान देते हुए गार्डन से फुल, पत्ती का कचरा संग्रहित कर स्कुलो मे ही कम्पोजिंग कर खाद बनावें, स्कुलो के आस—पास भी गंदगी नही होने दें, स्कुल के बच्चो को स्वच्छता के प्रति ओर अधिक जागरूक कर अपने घरो का गीला एवं सुखा कचरा अलग—अलग डस्टबीनो मे रख कर कचरा वाहन मे अलग—अलग डालने हेतु प्रेरित करें साथ ही सभी बच्चो को अमानक पॉलिथीन का उपयोग नही कर कपडे की थेली का उपयोग करने हेतु भी प्रेरित करें। इस अवसर पर स्कुल पदाधिकारियो ने भी अपने—आपने सुझाव प्रस्तुत किये।
Comments
Post a Comment