सावन के पांचवें सोमवार को निकलेगी नगर में भव्य शाही सवारी!

 
  • नगर का हाल जानने निकले बाबा भवरनाथ महाराज!



भौरासा निप्र/ (चेतन यादव) - नगर में सावन मास के पांचवें सोमवार को निकलने वाली  सवारी मैं भगवान श्री भंवरनाथ जी महाराज नगर में दर्शन देने पांचवें सोमवार को आकर्षक श्रृंगार से सुसज्जित पालकी मे सवार होकर  नगरवासियो का हाल जानने निकलेगे बाबा भवरनाथ महाराज की पालकी को गुलाब के फूलों से सजाया जाएगा, जिसे युवाओं द्वारा पंडितों की वेशभूषा पहनकर डमरु झांझ मंजीरे बजाते हुए उठाया जाएगा


पवित्र श्रावण मास के पांचवें सोमवार को बाबा भवरनाथ जी महाराज की आलोकिक एवं ऐतिहासिक शाही सवारी जिसमें आकर्षक का केंद्र बाबा बर्फानी की शिवलिंग झांकी ,वीर हनुमान संग वानर सेना, शिव प्रभु संग अघोरी बाबा, महाराष्ट्रीयन नगाड़े ,विशेष बाबा की भस्म आरती स्थान बड़ा हनुमान चौक बाबा भवर नाथ महाराज की  शाही पालकी आप सभी नगर व क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित है दिनांक 7 अगस्त सोमवार समय शाम 5:00 बजे बाबा भवर नाथ जी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी, जिसमें क्षेत्र व नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील सर्व सनातन समाज व नगर भोरासा के द्वारा की गई है

 



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग