मैहर के इतिहास में पहली बार सामूहिक इस्तीफे की मांग की गई!
सतना - आज मैहर विधानसभा के समस्त सरपंच संघ व सरपंच सभी क्षेत्रों से आए हुए सरपंचों द्वारा सामूहिक रूप से एस.डी.एम कार्यालय में सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की मांग की गई व ज्ञापन सोपा गया। पहले जनपद पंचायत में ज्ञापन दिया गया, वहा भी सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा देने की बात कही गई और वहां पर आश्वासन मिला कि आपकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
फिर वहा से एस.डी.एम कार्यालय के लिए निकल पड़े एस.डी.एम कार्यलय एस डी एम साहब को ज्ञापन सौंप कर सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा देने की मांग की गई समस्त सरपंचों की तरफ से की गई। जब वहा पर बिस्वस्नीय आश्वासन दिया गया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण किया जाएगा तभी समस्त सरपंच वापस हुए।
इसे भी पढे - उत्कृष्ट विद्यालय देवास में 657 दिव्यांगजनों को 960 निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का किया वितरण!
Comments
Post a Comment