सरदारपुर तहसील के राजोद व लाबरिया क्षेत्र के कलेक्टर , एसडीएम एवं आला अधिकारी ने किया दौरा!



सरदारपुर - तहसील के राजोद , लाबरिया क्षेत्र का दौरा कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने किया, जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीखेडी़ ( राजोद ) पहुँचे कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके वोटर कार्ड बने होने की पड़ताल की। इस दौरान उपस्थित एसडीएम  राहुल सिंह चौहान को निर्देश दिए कि अनुभाग की सभी शालाओं में ये चेक कराएँ। 


वही शासकीय माध्यमिक विद्यालय लाबरिया में बने मतदान केन्द्रों का भी एसडीएम ने निरीक्षण किया। वहीं बीएलओ तोलाराम औसारी  विगत कई दिनों से अनुपस्थित होने पर विभाग को एसडीएम द्वारा  कार्रवाई के लिए लेटर लिखा गया गौरतलब है कि बीएलओ तोलाराम औसारी विगत कई दिनों से अनुपस्थित थे। सरदारपुर एसडीम राहुल सिंह चौहान का दौरा  माध्यमिक विद्यालय स्कूल लाबरिया में हुआ जिसमें सेक्टर प्रभारी अनिल जायसवाल से अनुपस्थित बीएलओ की सारी जानकारी ली गई। 




इस मौके पर ग्राम पंचायत लाबरिया सरपंच प्रतिनिधि रमेश औसारी उपसरपंच नारायण मारू भट्ट साहब , सेक्टर प्रभारी अनिल जायसवाल , प्रधानाध्यापक रामचंद्र राठौड़  जनशिक्षक अश्वनी शर्मा ,लाभू चारण ,जिग्नेश दवे ,मदन औसारी , कैलाश दायमा, सहायक सचिव हीरालाल चारेल, पंचायत कर्मी गोकुल मारु, उपस्थित थे। सभी लोगों को एसडीएम ने सख्त निर्देश दिए कि जो भी, 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है उसका नाम तत्काल निर्वाचन नामावली में जुड़वाने का अधिक से अधिक प्रयास करें। 

 
















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग