पूर्व नप अध्यक्ष जावर एवं पूर्व आष्टा विधानसभा प्रत्याशी बसपा शैलेश वैद्य ने ज्वाइन की आम आदमी पार्टी!




सीहोर/राय सिंह मालवीय - जिले के लोकप्रिय एवं सक्रिय नेताओं में शुमार पूर्व नपा अध्यक्ष जावर विधानसभा आष्टा बसपा पूर्व प्रत्याशी जांबाज नेता  भाई शैलेश कुमार वैद्य पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जावर ने अपने संगठन साथियों के साथ प्रदेश कार्यालय भोपाल जाकर प्रदेश अध्यक्ष, सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल जी एवं प्रदेश प्रभारी पदाधिकारियों एवं पंजाब से आए क्षेत्रीय प्रभारी जार्ज सोनी जी, गुडविल सर के समक्ष आज आम आदमी पार्टी जॉइन की व पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का दृढ़ निश्चय किया पूर्व नपा अध्यक्ष जावर शैलेश कुमार वेद ने अपनी ईमानदारी एवं मेहनत के बल पर पहचान बना, उसी के चलते उन्हें जावर नगर परिषद की जनता ने निर्दलीय अध्यक्ष बना कर इतिहास रचा था


अपनी कार्यशैली के चलते शैलेश वैद्य का नाम संपूर्ण जिले के प्रभावी नेताओं में आता है बहुजन समाज पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ते वक्त उन्हें राज्यमंत्री बनाने का ऑफर आया था, उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया थावैद्य की  ईमानदारी एवं सक्रियता के कई चर्चे हैं। वेद ने विद्यालय काल से ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध कई धरने  एवं आंदोलन दिए हैं आम जनता के लिए हमेशा आंदोलन करने वाले नेताओं में से एक हैं, इसीलिए सीहोर जिले में सबसे ज्यादा आंदोलन एवं धरने करने का रिकॉर्ड शैलेश वेद के नाम पर है पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश वेद के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद आम आदमी पार्टी की अब  ताकत सीहोर जिले एवं आष्टा विधानसभा में और ज्यादा बढ़ गई, उनके समर्थकों एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है



वही  कांग्रेस भाजपा एवं अन्य पार्टियों में चिंता दिखाई देने लगी है वेद ने भोपाल जाकर प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी के समक्ष सदस्यता ग्रहण की वैद्य ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। यदि पार्टी ही चुनाव लड़ आएगी तभी वह चुनाव लड़ेंगे अन्यथा जिस प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाएगा, उसके साथ सर्वस्व ताकत के साथ रहेंगे, उनके साथ जावर के मकसूद शाह अनीश खान रामप्रसाद कंडारे युवा नेता संजय  मालवीय ने आप की सदस्यता ली इस अवसर पर आष्टा के देवास लोकसभा प्रभारी आई.ए. खान विधानसभा प्रभारी आप नेता ओमकार सिंह राजेश सोलंकी ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद हारुन खत्री, मोर सिंह मालवीय, मुकेश जयसवाल, सुरेश मालवीय, व पार्टी के सभी सदस्यों ने हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की



 
















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में