विशेष बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व, उपहार किए भेंट!




देवास। लायंस क्लब गोल्ड देवास द्वारा विशेष बच्चों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। सिविल लाईन स्थित सक्षम स्कूल के विशेष बच्चों के साथ में लायंस क्लब गोल्ड की महिलाओं ने रक्षाबंधन पर उन्हें रक्षा सूत्र बांधते हुए मिठाई के साथ आवश्यकता अनुसार उपहार भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इसी बीच बच्चों ने आनंदमय तरीके से रक्षाबंधन पर्व मनाया। 



इस अवसर पर लायन रेखा वर्मा पूर्व महापौर, लायन तरुण जाट, लायन सुषमा अरोरा, लायन सफिया कुरैशी, लायन मनीषा बापना, लायन हीना राठौर, लायन कल्पना सिंग, लायन सपना रघुवंशी, लायन पूजा अरोरा, लायन नेहा छाबडिय़ा सहित स्कूल का स्टाफ उपस्थित था।


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...