विशेष बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व, उपहार किए भेंट!
देवास। लायंस क्लब गोल्ड देवास द्वारा विशेष बच्चों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। सिविल लाईन स्थित सक्षम स्कूल के विशेष बच्चों के साथ में लायंस क्लब गोल्ड की महिलाओं ने रक्षाबंधन पर उन्हें रक्षा सूत्र बांधते हुए मिठाई के साथ आवश्यकता अनुसार उपहार भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इसी बीच बच्चों ने आनंदमय तरीके से रक्षाबंधन पर्व मनाया।
इसे भी पढे - भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा भाजपा प्रत्याशी राजेश सोनकर का नेवरी फाटा पर स्वागत किया!
इस अवसर पर लायन रेखा वर्मा पूर्व महापौर, लायन तरुण जाट, लायन सुषमा अरोरा, लायन सफिया कुरैशी, लायन मनीषा बापना, लायन हीना राठौर, लायन कल्पना सिंग, लायन सपना रघुवंशी, लायन पूजा अरोरा, लायन नेहा छाबडिय़ा सहित स्कूल का स्टाफ उपस्थित था।
इसे भी पढे - त्यौहार पर प्रशासन हुआ सख्त खाद्य सुरक्षा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में लगातार की जा रही है कार्यवाही!
Comments
Post a Comment