महापौर जनसुनवाई मे नागरिको ने आवेदन प्रस्तुत किये!




देवास। 16 अगस्त बुधवार को आयोजित महापौर जनसुनवाई मे नागरिको द्वारा निगम संबंधि समस्याओ को लेकर महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल के साथ विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला की उपस्थिती मे आवेदन दिये गये। जिन्हें महापौर द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियो को अवगत कराकर उनका निराकरण किये जाने हेतु विभागो मे भेजे गये। इस अवसर पर महापौर द्वारा 15 लायसेंस एवं 3 मजदूर डायरी का वितरण भी संबंधितो को किया गया।


इस अवसर पर निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, मुशाहीद हन्फी, उद्यान प्रभारी दिनेश चौहान, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, उपयंत्री दिलीप मालवीया, स्थापना प्रभारी अशोक देशमुख, विकास शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, रवि गोयनार, विशाल जगताप, समीर शेख, आदि सहित निगम अधिकारीगण उपस्थित रहे।






























Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग