महापौर जनसुनवाई मे नागरिको ने आवेदन प्रस्तुत किये!
देवास। 16 अगस्त बुधवार को आयोजित महापौर जनसुनवाई मे नागरिको द्वारा निगम संबंधि समस्याओ को लेकर महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल के साथ विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला की उपस्थिती मे आवेदन दिये गये। जिन्हें महापौर द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियो को अवगत कराकर उनका निराकरण किये जाने हेतु विभागो मे भेजे गये। इस अवसर पर महापौर द्वारा 15 लायसेंस एवं 3 मजदूर डायरी का वितरण भी संबंधितो को किया गया।
इसे भी पढे - अटल जी की पुण्यतिथि पर विधायक ने श्रद्धासुमन अर्पित किये! The MLA paid tribute to Atal ji on his death anniversary!
इस अवसर पर निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, मुशाहीद हन्फी, उद्यान प्रभारी दिनेश चौहान, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, उपयंत्री दिलीप मालवीया, स्थापना प्रभारी अशोक देशमुख, विकास शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, रवि गोयनार, विशाल जगताप, समीर शेख, आदि सहित निगम अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसे भी पढे - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विरोध प्रदर्शन! Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad protests!
इसे भी पढे - स्वतंत्रता दिवस पर सतपुड़ा एकेडमी में हुआ ध्वजारोहण!
Comments
Post a Comment