निगम कार्यालय का आयुक्त ने किया निरीक्षण!


देवास - नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम कार्यालय मे सभी विभागो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी पृथक—पृथक विभागों में संचालित हो रहे कार्यों की समीक्षा की। पेंशन, स्टोर,स्वास्थ्य, लोक निर्माण, वाहन, एनयूएलएम, राजस्व, जलप्रदाय, लेखा, सामान्य प्रशासन, जन्म मृत्यु शाखा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि विभागो मे संचालित विभागीय कार्यो से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। राजस्व विभाग के निरीक्षण के दौरान की जा रही राजस्व वसुली की जानकारी राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक ने दी। 




शासन द्वारा संचालित सभी प्रकार की पेंशन योजना से लाभान्वित सभी हितग्राहियों को दी जा रही पेंशन की जानकारी ली जाने के साथ ही समग्र आईडी के संबंध मे विस्तृत जानकारी विभागीय कम्प्युटर आपरेटर से ली। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला को सभी विभागों के नेम प्लेट लगाने के भी निर्देश दिये। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान जो कर्मचारी अपने कार्यालय मे उपस्थित नही मिले उनको कारण बताओ सूचना पत्र दिये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के पश्चात आयुक्त कसेरा ने सभी विभागीय अधिकारियो एवं कर्मचारियो के साथ विभागवार बैठक आहूत कर निगम से संचालित कार्यो की समीक्षा कर किये जा रहे कार्यो को सुचारू रूप से किये जाने के निर्देश दिये।



 















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...