तहसीलों में बस्ते जमा कर जिलेभर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर.......




देवास। तीन दिन के सामूहिक अवकाश और भोपाल के अटल पथ पर तिरंगा यात्रा एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के बाद मप्र सहित जिलेभर के पटवारी हड़ताल पर चले गए हैं। प्रात: 11 बजे के बाद पटवारियों ने देवास सहित जिले की 10 तहसीलों में अपने बस्ते जमा करा दिए। हड़ताल से जनता से जुड़े कई काम अटकेंगे। खासकर पटवारियों द्वारा किए जाने वाले नामांतरण और जाति प्रमाण पत्र जैसे 7 महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो सकेंगे। मप्र पटवारी संघ जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे ने बताया कि बस्ते जमा कराने के बाद कलम बंद हड़ताल शुरू हो गई। प्रदेश के 19000 पटवारी विगत 25 वर्षो से वेतनमान की मांग 2800 ग्रेड पे दिए जाने सहित अन्य मांगों को संघर्ष करते आ रहे है, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नही दिया जा रहा है। पटवारियों की मांग है कि 15 वर्ष पूर्व की गई घोषणा अनुसार पटवारियों को वेतनमान संबंधी 2800 ग्रेड पे प्रदान किये जाने के आदेश दिए जाए।






जबकि विधि अनुसार पद के सापेक्ष समयवान वेतन प्रति 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर दिया जाए। राजस्व निरिक्षक के रिक्त पदों पर पटवारियों को पदोन्नति कर भरा जाए। विगत दस वर्षो से पटवारियों के भत्तों में बढ़ोतरी नही की गई, जिसे बढ़ाया जाए। योजना के दौरान उत्पन्न समस्या के निराकरण हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाए आदि अन्य मांगे शामिल है। मप्र पटवारी चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। पहले चरण में 21 अगस्त से सभी सरकारी ग्रुप से लेफ्ट हो गए थे और ऑनलाइन काम का बहिष्कार किया था। दूसरे चरण में 23 से 25 अगस्त तक 3 दिन तक सामूहिक अवकाश पर रहे। 26 अगस्त को भोपाल में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसके बाद 28 अगस्त से वे सामूहिक हड़ताल पर चले गए।














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में