धूमधाम से किया गया राम रसोड़ा का समापन
हाटपिपल्या(संजू सिसोदिया) नगर हाटपिपल्या के समीप्रस्थ ग्राम गुरीया में 15 दिनों से राम रसोड़ा चल रहा था जो की आज बड़े ही धूमधाम से ज्योत को विसर्जन किया गया । रामदेव जी जाने वाले सभी यात्रियों की ठहरने की व्यवस्था व भोजन, चाय पानी, नाश्ता की उत्तम व्यवस्था ग्राम समिति द्वारा रखी गई थी , जो रामदेव जी जाने वाले पैदल यात्री की सेवा के लिए ग्राम गुरीया समिति अपने तन मन धन से सेवा दे रही है । आज महाआरती व भंडारा करके जो रामदेव जी महाराज के भंडारे में अखंड ज्योत चल रही थी , आज उसको विसर्जित किया गया और बड़े ही गाजे बाजे संगीत में नृत्य करते हुए ज्योत को विसर्जन किया गया । उक्त कार्यक्रम समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न हुआ । समस्त जानकारी जसमत सिंह सेंधव दद्वारा दी गई ।
Comments
Post a Comment