आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब का विक्रय करने वालों पर लगातार कार्यवाही............
देवास जिले में आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 08 प्रकरण किये दर्ज....
कार्यवाही में जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 04 लाख 62 हजार रुपए.....
देवास - देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत मंगलवार को वृत्त कन्नौद क्षेत्र में सतवास सिकलीगर मोहल्ला, पुनर्वास कॉलोनी एवं ग्राम पोखरखुर्द, धासड़ क्षेत्र में कार्रवाई कर 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 4400 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया।
इसे भी पढे - रक्षाबंधन पर बहनों को मिली सौगात, चार स्थानों पर बोरिंग में मोटर डाल पानी प्रदाय करना किया शुरू!

इसे भी पढे - आष्टा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में किया जाएगा सेवा दल का गठन:- नरेंद्र खंगराले!
इसे भी पढे - ज्वेलर्स एसो. का प्रतिनिधि मण्डल वित्त मंत्री से मिला, ई वे बिल लागू न किए जाने की मांग!
Comments
Post a Comment