आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब का विक्रय करने वालों पर लगातार कार्यवाही............
देवास जिले में आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 08 प्रकरण किये दर्ज....
कार्यवाही में जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 04 लाख 62 हजार रुपए.....
देवास - देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत मंगलवार को वृत्त कन्नौद क्षेत्र में सतवास सिकलीगर मोहल्ला, पुनर्वास कॉलोनी एवं ग्राम पोखरखुर्द, धासड़ क्षेत्र में कार्रवाई कर 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 4400 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया।
इसे भी पढे - रक्षाबंधन पर बहनों को मिली सौगात, चार स्थानों पर बोरिंग में मोटर डाल पानी प्रदाय करना किया शुरू!
कार्यवाही में कुल 08 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 4 लाख 62 हजार रुपए है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक उमेश स्वर्णकार, राजकुमारी मंडलोई, डीपी सिंह ,प्रेम यादव, विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, शंकर परते, राजेश जोशी, नितिन सोनी, भागवत परते, नवागत आरक्षक नेहाल खत्री, निकिता परमार, वैशाली सोलंकी एवं सैनिक किशोर, केदार चौधरी, संजय शर्मा तथा सतवास थाना स्टॉफ एसआई संतोष चौहान, एएसआई सिद्धनाथ, मुख्य आरक्षक ओमप्रकाश, सत्यम सम्मिलित थे। जिले में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
इसे भी पढे - आष्टा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में किया जाएगा सेवा दल का गठन:- नरेंद्र खंगराले!
इसे भी पढे - ज्वेलर्स एसो. का प्रतिनिधि मण्डल वित्त मंत्री से मिला, ई वे बिल लागू न किए जाने की मांग!
Comments
Post a Comment