धार्मिक, सामाजिक व सरकारी आयोजनो के पश्चात तत्काल सफाई कार्यो पर ध्यान दे —आयुक्त
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा विशेष रूप से सफाई कार्यो पर फोकस किया जा रहा है। इसी के तहत शहर मे किये जा रहे विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व सरकारी कार्याक्रमो के आयोजनो के पश्चात आयोजन स्थल व आस—पास के क्षेत्रो मे द्रुतगति से सफाई कार्यो पर फोकस किया जाकर सफाई कार्य किये जा रहे है।
जिसके अन्तर्गत 28 अगस्त सोमवार को 5 सौ मीटर लम्बे भोपाल चौराहे से मक्सी चौराहा (मण्डी के सामने) स्थित फ्लाय ओवर ब्रिज के लोकार्पण के पश्चात यहॉ पर फुल माला, फुल पंखडी व अन्य अनुयोगी सामग्री को निगम की टीम द्वारा तत्काल उठाया जाकर सफाई कार्य किया गया। आयुक्त रजनीश कसेरा ने निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया एवं उनकी टीम को निर्देश दिये गये है कि शहर मे होने वाले धार्मिक, सामाजिक व सरकारी व अन्य आयोजनो के सम्पन्न होने के पश्चात तत्काल सफाई कार्यो पर फोकस कर कार्य पूर्ण करें।
इसे भी पढे - क्षिप्रा बैराज का मेंटेनेंस कार्य पूर्ण हुआ! Maintenance work of Kshipra Barrage completed!
Comments
Post a Comment