देवास की स्टार शटलर भूमिका वर्मा को मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल के साथ वेस्ट जोन प्रतियोगिता में चयन।
देवास - मध्यप्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन अयोध्या नगर बाईपास कांता श्रवन पैलेस भोपाल में दिनांक 30 जुलाई से 4 अगस्त तक आयोजित किया गया। जिसमें पूरे मध्यप्रदेश के लगभग 36 जिलों के 300 खिलाड़ियों की प्रविष्टियां आई थी इसमें देवास के भी कई खिलाड़ियों ने सहभागिता की थी जिसमें देवास की स्टार शटलर बेटी भूमिका वर्मा , युवराज वर्मा, रॉबिन राजपाल को मुख्य चक्र में पात्रता हासिल हुई।
तेजस बारोड को क्वालीफाई चक्र में पात्रता हासिल हुई लेकिन तेजस बारोड ने अपनी उच्च योग्यता का प्रदर्शन करते हुए मुख्य चक्र में पात्रता हासिल की व मुख्य चक्र में भी मजबूत खिलाड़ियों को पराजित करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल तक प्रवेश किया। वहीं दूसरी ओर स्टार शटलर भूमिका वर्मा ने मुख्य चक्र के अपने प्रतियोगियों को पराजित करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया व इस सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता मैं ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। यही नहीं इस प्रतियोगिता से वेस्ट जोन टीम का सिलेक्शन होना था जिसमें भूमिका वर्मा का 8 अगस्त से 11 अगस्त तक शुरू होने वाले वेस्ट जोन बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता जो रऊ मध्यप्रदेश में होने वाली है उसमें हुआ है।
इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा की टीमे भी सहभागिता लेने के लिए शामिल होंगी। यह दोनों खिलाड़ी देवास के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विकास नगर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम के इनडोर हॉल में जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर सर के प्रबंधन एवं कोच दिलीप महाजन सर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने खेल गुरु व अपने माता-पिता व साथीगण व सहयोगीगण को दिया है।
इसे भी पढे - सरदारपुर तहसील के राजोद व लाबरिया क्षेत्र के कलेक्टर , एसडीएम एवं ,आला अधिकारी ने किया दौरा!
इसे भी पढे - बँटवारा विवाद के कारण घर में घुसकर मारपीट करने वाले पाँच पड़ोसी रिश्तेदारों को 6 माह का कारावास हुआ।
Comments
Post a Comment