शासन की योजना से हितग्राही जालम सिंह को मिल रहा है निशुल्क राशन!
- नि:शुल्क राशन पाकर खुश है हितग्राही तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान को दे रहे हैं धन्यवाद!
देवास - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 अंतर्गत जिले के अनुसूचित जनजाति कार्डधारक के परिवारों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना से 1,22,211 हितग्राहियों को निःशुल्क राशन प्राप्त हो रहा है। जिले की अनुभाग बागली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान वनग्राम समिति गुराड़दा से अनुसूचित जनजाति कार्डधारक हितग्राही जालम सिंह के परिवार को 05 सदस्य की पात्रता पर्ची जारी की गई है, जिसमें उनके परिवार को निःशुल्क 25 किलो खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। खाद्यान्न के साथ-साथ हितग्राहियों को बेहतर न्यूट्रिशियन सुनिश्चित करने फोर्टिफाईड चावल एवं फोर्टिफाईड नमक वितरित किया जा रहा है।
इसे भी पढे - बँटवारा विवाद के कारण घर में घुसकर मारपीट करने वाले पाँच पड़ोसी रिश्तेदारों को 6 माह का कारावास हुआ।
हितग्राही जालम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनांतर्गत नि:शुल्क खाद्यन्न प्राप्त हो रहा है। जिससे उन्हें और उनके परिवार को भरपेट भोजन मिल रहा है। शासन द्वारा गरीब वर्ग के लोगों के लिए अच्छी योजना बनाई है। इस योजना के लिए मैं और मेरा पूरा परिवार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देता हूं। निःशुल्क राशन से उनके परिवार के सभी सदस्यों एवं जिले के अनुसूचित जनजाति कार्डधारक के परिवारों को भर पेट अनाज प्राप्त हो रहा है।
इसे भी पढे - ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर हुए पथराव के विरोध में विहिप बजरंग दल ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला!
Comments
Post a Comment