स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के परिजनो का विधायक द्वारा सम्मान!

  • मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न!



देवास। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 9 से 30 अगस्त तक की आवधि मे आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के रूप मे मेरी माटी मेरा देश अभियान का आयोजन शुक्रवार 18 अगस्त को स्थानिय परेड ग्राउण्ड पर अमर जवान स्मारक के पास आयोजित किया गया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनो का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, वित्त एवं लेखा समिती अध्यक्ष अजय तोमर, पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा, एडीशनल एसपी जयवीरसिह भदौरिया, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, आयुक्त रजनीश कसेरा, रक्षित निरीक्षक रणजीतसिह ठाकुर के साथ भारत माता के चित्र के सम्मुख माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलन किया साथ ही ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान भी किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नामो की शिलाफलकम (स्मारक) का अनावरण के साथ मेरी माटी मेरा देश के कलश का माल्यार्पण कर  देवास की पवित्र मिट्टी को उपस्थितो के साथ कलश मे डाली तथा स्मारक स्थल पर पंच प्राण की शपथ दिलाई गई। 


तत्पश्चात अपने कर्तव्य पर रहते हुए अपने जीवन का बलीदान देने वाले स्थानिय वीरो (स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों) का स्मरण करते हुए उनके परिवारजनो का ससम्मान विधायक द्वारा शाल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ से किया गया। इसके पश्चात विधायक द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत सिटी फारेस्ट पर उपस्थितो के साथ पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा की मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कलश मे देवास की पवित्र मिट्टी डाली जो दिल्ली जावेगी साथ ही देश भक्ति को जाग्रत करने के साथ कार्यक्रम मे हमारे वीरो के परिवारजनो का सम्मान करने का आज सोभाग्य प्राप्त हुआ। में हमारे देश के लिए अपने प्राणो का बलिदान देने वाले देश के सभी वीरो को शत् शत् नमन करती हुं। 





माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे देश के लिए बलिदान देने वाले हमारे स्थानिय  शहीद वीरो मे  किशनसिह, लक्ष्मण राव संभाजीराव, दत्ताजीराव शिन्दे , कन्हैयालाल, फुलसिह, कांतिलाल जोशी, बाबुलालजी वर्मा, श्यामलाल पाराशर, शहीद रक्षित शुक्ला के परिवारजनो का सम्मान कर देश सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम मे निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त देवबाला, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सूबेदार संगीता कलेश, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, जितेन्द्र सिसोदिया, इंदुप्रभा भारती, अशोक उपाध्याय, दिलीप मालवीया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द्र त्रिवेदी ने किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !