स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत किये जा रहे सफाई कार्याे की आयुक्त ने की समीक्षा!
देवास - स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत सफाई कार्याे पर विशेष रूप से फोकस किये जाने हेतु आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम के नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी व वार्ड स्वछता निरीक्षको एवं दरोगाओ के साथ बैठक आहूत कर समीक्षा की गई। आयुक्त द्वारा स्वच्छता निरीक्षको व दरोगाओ से परिचय प्राप्त कर अपने-अपने वार्ड क्षेत्रो मे किये जा रहे सफाई कार्याे के संबंध मे जानकारी ली गई। आयुक्त ने कहा की स्वच्छता सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए स्लम बस्तियो मे विशेष रूप से फोकस कर वहॉ की साफकृसफाई पर ध्यान देवें। इसी प्रकार फुटकर विक्रेताओ को ठेलो के पास डस्टबीन रखने हेतु प्रेरित करें। प्रत्येक वार्ड मे एक स्थान का चयन कर उसमे सेल्फी पाईंट बनावे।
इसी प्रकार प्रमुख चौराहो तथा प्रमुख स्थानो पर रखे डस्टबीनो की सतत रूप से सफाई करवाये तथा जो डस्टबीन टुट गये है या क्षतिग्रस्त हो गये है उनकी जगह नये डस्टबीन लगवाये, सभी प्रमुख चौराहो तथा प्रमुख स्थानो पर लगे फ्लेक्स व बेनर हटवाये, गाजर घास की कटाई भी प्रतिदिन करवायें। वार्डाे मे शासकीय या अशासकीय स्कुल है उनके पदाधिकारियो से सम्पर्क कर उनसे प्रतिदिन शौचालयो की सफाई करवाई जाने हेतु कहें। बडे नालो की सफाई करवाये तथा जहॉ नाले खुले है उनमे जाली लगवाई जाने हेतु कार्यवाही प्रस्तावित करें। वार्डाे मे स्थित बेकलेन को सुन्दर बनाने हेतु बेकलेन की विशेष रूप से सफाई करवाये जाने के साथ ही बेकलेन की दीवारो पर स्वच्छता की पेंटींग आदि का कार्य भी करवायें।
इसे भी पढे - संपत्तिकर एवं जलकर की वसुली सख्ती से की जावे—आयुक्त!
बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा मेरी माटी, मेरा देश अभियान आयोजित किये जाने के साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के आयोजन मे नोडल नोडल अधिकारी, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक मे निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, एसबीएम से विशाल जोशी, अरूण तोमर, आदि सहित स्वच्छता निरीक्षक व वार्ड दरोगा उपस्थित रहे।
इसे भी पढे - शहर मे समरसता यात्रा का आगमन 5 अगस्त को : विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार करेंगी यात्रा की अगवानी!
इसे भी पढे - निगम कार्यालय का आयुक्त ने किया निरीक्षण!
Comments
Post a Comment