आयुक्त द्वारा विभिन्न वार्ड क्षेत्रो की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण!
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा उज्जैन रोड बस स्टेण्ड पर स्थित गार्वेज ट्रांस्फर प्लांट का निरीक्षण किया तथा प्लांट पर गीले एवं सुखे कचरे को एकत्रित किया जाकर एकत्रित गीले एवं सुखे कचरे को ट्रेंचिंग ग्राउंड प्रोसेसिंग प्लांट पर भेजे जाने की प्रक्रिया को देखा तथा इस कार्य मे ओर अधिक सुधार लाये जाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात ईटावा बस स्टेण्ड स्थित रैन बसेरा की व्यवस्थाओ को देखा एवं झोन कार्यालय का निरीक्षण कर पास ही स्थित सार्वजनिक शौचालय पर प्रतिदिन सफाई व्यवस्था दोनो समय किये जाने के निर्देश दिये, वहीं पर स्थित दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया।
तदोपरांत वार्ड क्रमांक 7 एवं 9 के क्षेत्रो मे सफाई व्यवस्थाओ को देखा जिसमे कुछ स्थानो पर कचरा एकत्रित किया हुआ पाया गया जिस पर दरोगा को सख्त हिदायत देते हुए कचरे को तत्काल उठवाये जाने के निर्देश दिये। आयुक्त के निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री विजय जाधव, स्वच्छता निरीक्षक अनिल खरे, रवि गोयनार आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढे - अटल जी की पुण्यतिथि पर विधायक ने श्रद्धासुमन अर्पित किये! The MLA paid tribute to Atal ji on his death anniversary!
इसे भी पढे - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विरोध प्रदर्शन! Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad protests!
Comments
Post a Comment