बलिदान सैनिक का बांगर में स्थापित होगा स्मारक!
देवास। जिले की ग्राम पंचायत बांगर के रहने वाले एक सैनिक जिन्होंने देश रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। ग्राम पंचायत बांगर सरपंच दिलीप बाबूलाल जाट एवं सचिव हरि नारायण जोशी ने बताया कि वीरगति को प्राप्त हुए सैनिक के बलिदान को याद रखने के लिए ग्राम पंचायत बांगर ने सैनिक की एक मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया है।
ग्राम बांगर के सैनिक रामचंद्र पिता अंबाराम एरवाल 13 मई 2007 को देश की रक्षा करते हुए बारामुला में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। 15 अगस्त को प्रात: 10 बजे बलिदान सैनिक एरवाल की प्रतिमा का अनावरण श्री दत्त पादुका मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीपाद अवधूत स्वामी के कर कमलों से किया जाएगा।
Comments
Post a Comment