जिले में ‘’स्नेह यात्रा" का चौथा दिन : यात्रा में ग्रामीणजन उत्‍साह से शामिल हुए !

  • स्‍नेह यात्रा में धर्मगुरू हुए शामिल, यात्रा में संकीर्तन, सत्‍संग, रक्षा सूत्र बंधन, तिलक, स्‍वागत और संवाद कार्यक्रम हुए आयोजित!



देवास - जिले में मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा 26 अगस्‍त तक स्‍नेह यात्रा निकाली जा रही है। स्नेह यात्रा के चतुर्थ दिवस मे  महामंण्डलेशवर स्वामी मुक्तानंद महाराज का भव्य स्वागत किया गया। मां भारती का पुजन किया गया। स्वामी ने कहा की सभी वर्ग एक जुट रहे जाति भेद भाव जेसी भावना को को समाज दुर करना है। 



"सर्व समाज को जागरूक हेतु"स्नेह यात्रा" मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखण्ड सोनकच्छ जिला देवास के द्वारा निकाली गई, जिसमें संत मुक्तानंद महाराज अलवर राजस्थान से पधारे एवं सभी ग्राम में घर - घर जाकर रक्षा सुत्र बांधे एवं चतुर्थ दिवस मे यात्रा सोनकच्छ से गढखजुरिया, कचनारिया, मुन्दीखेडी खोयरा एवं मावरखेडी, खेरिया जागीर, कुमारिया बनवीर, पालिया मोहाबा एवं  खुटखेडा ग्रामो मे सर्व समाज को एकजुट करने हेतु कथा प्रवचन किये गये। इस यात्रा में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला देवास के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सहभागिता कि गई।


         स्नेह यात्रा में मध्यप्रदेश जनअभियान ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गढखजुरिया, कचनारिया, मुन्दीखेडी खोयरा एवं मावरखेडी, खेरिया जागीर, कुमारिया बनवीर, पालिया मोहाबा एवं  खुटखेडा ग्रामो द्वारा एवं नवांकुर संस्थाओ शिव मोहिनी सामाजिक सेवा समिति आदर्श युवा मण्डल अगेरा ,सोनम सोशल वेलफेयर सोसायटी, श्रीराम सामाजिक सेवा समिति के सचिव एवं अध्यक्षो द्वारा स्वामी का भव्य स्वागत किया गया।
        इस यात्रा में सोनकच्छ के स्थानीय संत पुज्य संत जानकी महाराज, पंडित दिनेश एवं रामकृष्ण मिशन के चेतन, हार्टफुलनेस संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।






























Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में