निगम की डिप्टी कमिश्नर ने किया शंकरगढ़ स्थित गौशाला का निरीक्षण!
देवास। नगर निगम में प्रशासनिक फेरबदल के बाद नवागत डिप्टी कमिश्नर देवबाला पिपलोनिया को शंकरगढ़ स्थित गौशाला का प्रभार दिया गया था। गौशाला प्रभार के बाद मंगलवार को प्रथम बार कमिश्नर मैडम ने गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला मे उनका स्वागत संस्था प्रभारी एवम गौशाला संचालक बसंत वर्मा निगम गौशाला के नोडल अधिकारी हरेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया। डिप्टी कमिश्नर ने गौशाला का पूर्ण निरक्षण किया। जिसमे उन्होंने शेड की व्यवस्था, भूसे की व्यवस्था, गायों के बच्चे के शेड, गौशाला प्रांगण, नवनिर्मित शेड, गौशाला में निर्माणाधीन ऑफिस रूम चौकीदार कक्ष का कार्य आदि शामिल था।
इसे भी पढे - नगर का हाल जानने निकले बाबा भंवरनाथ जी महाराज : सुबह बोल बम के गूंज से गूंज उठा भोरासा नगर.........
डिप्टी कमिश्नर ने वहा के कर्मचारियों से भी संवाद किया। निरक्षण के दौरान अध्यक्ष एवम नोडल अधिकारी ने उन्हें गौशाला की पूर्व स्थिति और वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया और गौशाला में हुए विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी दी। साथ ही भविष्य में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी भी दी। कमिश्नर महोदया ने नवीन शेड निर्माण, विद्युत व्यवस्था, पानी व्यवस्था को और दुरुस्त करने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिए साथ ही आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था हेतु नवीन शेड के शीघ्र निर्माण हेतु कहा। कमिश्नर महोदया द्वारा संस्था अभिरंग अध्यक्ष बसंत वर्मा से चर्चा की एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य की कार्य योजना के लिए कहा। इस अवसर पर संस्था अभिरंग के सदस्य एवं निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment