सावन में हुए पार्थिव शिवलिंग निर्माण का अभिषेक में उमड़ा महिलाओं का जनसैलाब!




भौरासा निप्र/चेतन यादव - नगर में लगातार पार्थिव शिवलिंग निर्माण व रुद्राअभिषेक का आयोजन संस्था मां शारदा इंदौर के द्वारा नगर में करवाया जा रहा है। ऐसा ही आयोजन सावन के अधिक मास में स्थानीय भंवरनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें संस्था के संरक्षक प्रमोद कुमार द्विवेदी ने सभी महिलाओ का स्वागत किया कार्यक्रम में इंदौर के पंडित तिवारी द्वारा 12 ज्योतिर्लिंगों का रुद्राभिषेक विधिविधान से करवाया, जिसमे सभी महिलाओ ने अपने हाथो से मिट्टी से पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक किया


सावन में हो रहे इस आयोजन को लेकर महिलाओ में भी काफी उत्साह देखा गया सभी ने इस आयोजन के लिए संस्था का व प्रमोद द्विवेदी का आभार व्यक्त किया साथ ही सावन के अंतिम सोमवार को भी इसी तरह का आयोजन करने की मांग की गई। 


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...