सडक़ पर तेज गति से चल रहे वाहन से गाय हुई दुर्घटना का शिकार!

  • सड़क पर चले रहे वाहनों की वजह से हो रही गाय प्रभावित!



देवास। बीती रात समीपस्थ ग्राम सिंगावदा में अंधगति से चल रहे वाहन ने एक गौवंश को टक्कर मार दी। जिससे गाय बुरी तरह से घायल हो गई थी। आसपास के ग्रामीणों ने संस्था अभिरंग अध्यक्ष बंसत वर्मा एवं संस्था योगी वाहिनी अध्यक्ष पंकज जोशी को सूचना दी। जिस पर दोनो अध्यक्ष ने अपनी संस्था की टीम के साथ सिंगावदा स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और गौवंश का प्राथमिक उपचार शुरू किया। 


बसंत वर्मा ने निगम के कंट्रोल रूम में सूचित कर वाहन की व्यवस्था कराई और पंकज जोशी की सहायता से उक्त गौवंश को पशु चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां गाय का पूर्ण उपचार आरंभ किया। संस्था अभिरंग एवं संस्था योगी वाहिनी मांग करती है कि बायपास पर प्रकाश की पूर्ण व्यवस्था हो, जिससे आने जाने वाले वाहनों को सडक़ पर गौवंश एवं अन्य पशु दिखे। इस दौरान पर संदीप बैरागी, अनुज श्रीवास अमित डाबी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में