सतपुड़ा एकेडमी में अलंकरण समारोह आयोजित - छात्र समिति को शपथ दिलाकर दायित्व सौंपे गए!
देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र समिति का गठन कर स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई एवं भगतसिंह हाउस के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई एवं उन्हें दायित्व सौंपे गए। विद्यालय के नव निर्वाचित हेडबॉय उज्जवलसिंह डोडिया और हेड गर्ल भाग्यश्री शर्मा को विद्यालय के संचालक भानूप्रतापसिंह सैंधव एवं प्राचार्य अमित तिवारी ने बेच लगाकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार महाराणा प्रताप सदन के कैप्टन अंशुल मंडलोई, वाइ कैप्टन कृष्णा पिचोलिया, रानी लक्ष्मीबाई सदन के कैप्टन युवराज सोलंकी, वाइस कैप्टन आरूष पटेल, स्वामी विवेकानंद सदन के कैप्टन अनमोल पटेल, वाइस कैप्टन पायल पटेल तथा भगतसिंह सदन के कैप्टन कृष्णा राठौर एवं वाइस कैप्टन स्नेहा भाटी को उप प्राचार्य रश्मि रघुवंशी एवं कार्य प्रभारी रचना सैंधव ने बेच लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी सेक्रेटी, स्पोर्टस कैप्टन, अन्य दायित्वों को ग्रहण करने वाले विद्यार्थी सहित शिक्षकगण उपस्थित थे। विद्यालय संचालक श्री सैंधव व प्राचार्य श्री तिवारी द्वारा सभी दायित्ववान विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों की निष्ठापूर्वक शपथ दिलाई। समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाए दी।
Comments
Post a Comment