मैराथॅन में हिन्द फौज सैनिक रहे विजेता, शंकरगढ़ पहाड़ी पर किया पौधारोपण!
देवास। हिन्द फौज सैनिक रोहित चन्द्रवंशी और सलोनी मालवीय ने 10वीं मैराथन में जीतकर देवास का नाम रोशन किया। खिलाडिय़ों ने अपनी जीत की खुशी शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधा कर मनाई। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि हिन्द फौज की मुहीम हर घर सैनिक हर घर पौधा चलाया जा रहा है। जिसमें अंतर्गत जब भी कोई सैनिक किसी भी फिल्ड में जीत हासिल करेगा तो शंकरगढ़ पहाड़ी पर एक पौधा जरूर लगायेंगे। विगत दिनों देवास में आयोजित देवास फारेस्ट डिविजन एण्ड खेओनी विल्डलाईफ सैंक्चुरी द्वारा इंटरनेशनल टाइगर डे पर शंकरगढ़ पहाड़ी पर 10वीं मीटर की मैराथन (रेस) का आयोजन हुआ।
इसे भी पढे - देशी कट्टा व तलवार रखकर फर्जी नबंर वाली स्कॉर्पिओं वाहन चलाने वाले दो आरोपियों को 1 वर्ष का सश्रम कारावास हुआ।
जिसमें हिन्द फौज सैनिकों ने सभी पुरस्कार जीते। बालक वर्ग में पहला स्थान राजकुमार बागड़िया, दूसरा स्थान शिवनलाल अरिहर, तीसरा स्थान रोहित बालिका, वर्ग में पहला स्थान तनू, दूसरा स्थान लक्ष्मी पर्वत, तीसरा स्थान सलोनी मालवीया रही। विजेता खिलाड़ी को देवास एसपी सम्पत उपाध्याय, कलेक्टर ऋषव गुप्ता एवं एसडीएम ने नगद राशि एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अधिकारी हिन्द फौज एथलेटिक्स संचालक एवं देवास जिला/मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष सृजनिका लोखंडे, सहसचिव डॉ. मायाराम चौहान सहित हिन्द फौज के समस्त सैनिकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment