संत श्री रविदास जी महाराज की समरसता यात्रा को लेकर हुआ बैठक का आयोजन।
हाटपिपल्या(संजू सिसोदिया) - हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में संत श्री रविदास जी महाराज की समरसता यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई । जिसमें 5 तारीख को राजोदा से 5:00 बजे यात्रा का प्रारंभ होगा, और यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा । सिरोलिया, बरोठा , नेवरी, अरलावदा, मनासा ,लिंबोदा फाटा होते हुए यात्रा हाटपिपलिया पहुंचकर रात्रि विश्राम होगा । 6 तारीख सुबह 9:00 से राधा-कृष्ण मांगलिक भवन से संत श्री रविदास जी महाराज की पूरे नगर में बजरंग चौराहा से नेताजी सुभाष मार्ग, महावीर मार्ग, महाकाल मार्ग, देवगढ़ चौराहा से होते हुए यात्रा कृषि उपज मंडी प्रांगण में भव्य जनसंवाद कार्यक्रम होगा ।
जनसंवाद संतो द्वारा संत श्री रविदास जी महाराज के जीवन चरित्र पर व्याख्यान होगा, साथ ही आसपास के गांव से एवं नगर से अलग-अलग छोटी-छोटी यात्रा निकलेगी जो मुख्य यात्रा में सम्मिलित होगी । बैठक में यात्रा से संबंधित व्यवस्था को लेकर अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां तय की गई है । नगर में यात्रा को लेकर सभी समाज जनों ने बैठक में हिस्सा लिया और भव्य स्वागत करने की योजना बनाई है। बैठक में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा, एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज चौहान, ब्लॉक समन्वय प्रफुल्ल पाठक, हीरालाल, प्रवीण चौधरी, विजय शक्तावत, नगर परिषद परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर, धीरज सेंधव , एसडीएम आनंद
मालवीय, जनपद सीईओ हेमेंद्र सिंह, हाटपिपलिया तहसीलदार संगीता गोलियां, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अशोक पाराशर, संजय दुबे ,प्रीतम सिंह सोलंकी ,भुज राम जाट, कृपाल सिंह सेंधव, महेंद्र यादव, महेश जी पाटीदार ,अन्नू भीलवाड़ा, मुकेश शर्मा, प्रवीण सक्सेना, संदीप बिजवा, शंकरलाल रलोती, जीवन रलोती एवं आस-पास के गांव ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में रोजगार सहायक सरपंच सचिव उपस्थित थे । यात्रा में पूरे 2 दिन विधायक मनोज जी चौधरी साथ में रहेंगे । कार्यक्रम का संचालन विधानसभा यात्रा प्रभारी बापुलाल धोसरिया एवं आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभारी सचिन कर्णिक ने माना।
इसे भी पढे - देशी कट्टा व तलवार रखकर फर्जी नबंर वाली स्कॉर्पिओं वाहन चलाने वाले दो आरोपियों को 1 वर्ष का सश्रम कारावास हुआ।
Comments
Post a Comment