भौरासा नगर स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में राज्य में सातवें स्थान पर पहुंचा!
भौरासा निप्र - (चेतन यादव) -भारत में 2017 से शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान के चलते भोरासा नगर पहली बार पहुंचा राज्य में स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में 7 नंबर पर वार्ड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वार्ड प्रभारियों एवं सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान के अंतर्गत दिनांक 12 से 30 मई 2023 के बीच निकाय स्तर पर स्वच्छता वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें निकायों द्वारा अपने सर्वश्रेष्ठ वार्ड की प्रविष्टियां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल करने हेतु प्रेरित की गई थी।राज्य स्तर से उक्त प्रविष्टियों प्रशिक्षण किए जाने के बाद वार्डो की रैंकिंग की गई, जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वार्डो को नगर निगम वर्ग से 04, नगरपालिका वर्ग से 08 एवं नगर परिषद वर्ग से 15 विजेता घोषित किए गए हैं।
इन विजेता वार्ड प्रभारियों को उनकी उत्कृष्ट योग्यता हेतु सम्मान पत्र प्रदान किया गया। साथ ही अन्य सभी प्रतिभागी वार्डो के प्रभारियों एव प्रतियोगियों को भी राज्य स्तर से सहभागिता हेतु सम्मान पत्र दिए गए, जिनमें संचनालय नगरी प्रशासन एवं विकास स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत आयोजित स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए। नगर परिषद भौरासा के वार्ड क्रमांक 5 को स्वच्छता में श्रेष्ठ बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है, जिस पर नगर परिषद भोरासा के स्वच्छता प्रभारी मनोज झवर, दरोगा जमील हेला, सतीश फतरोड को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र विभाग की ओर से दिया गया है।
वही नगर में बने कंपोस्ट पिट, एम आर एफ (महेरियल सेंटर) फैसिलिटी एफ एस टीपी (फिकल सलज ट्रीटमेंट प्लांट) निर्माण एवं विंध्यवस वर्ष केंद्र, 3 आर गार्डन, आर. आर. आर. सेंटर के नगर में बनने से नगर को यह सफलता प्राप्त हुई है नगर को इस रैंक तक पहुंचाने में नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, समस्त पार्षद व ब्रांड एंबेसडर आरामसिंह ठाकुर, बाबूलाल डोडिया, अब्दुल वहाब खान, मनोज शुक्ला, सहित नगर परिषद के समस्त कर्मचारी व नगर वासियों का विशेष योगदान रहा ।
इसे भी पढे - पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा व मंडल महामंत्री यादव ने की राजस्व मंत्री राजपूत से मुलाकात!
Comments
Post a Comment