पिता के न होते हुए भी देवास की इस बेटी ने वो कर दिखाया जो करने के लिए खूब करना पड़ती है मेहनत !
- अपनी माँ का सपना किया साकार पिता का साया बचपन मे ही उठ गया नेहा ने की बड़ी कामयाबी हासिल!
देवास। जीवन में किसी बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सिर पर पिता का साया होना जरूरी है। पिता के साये के बिना जिंदगी वीरान हो जाती है। बचपन से पिता का साया नही होने के बाद भी नेहा ने हार नही मानी। हां हम बात कर रहे है देवास के बालगढ़ में रहने वाली नेहा मोदी की। बचपन में ही नेहा मोदी के पिता संजय मोदी का निधन हो गया। घर में ग्रहणी माँ के अलावा एक छोटे भाई की जवाबदारी सिर पर थी। लेकिन पिता के निधन के बाद नेहा ने पीछे मुडक़र नही देखा। नेहा का सपना था कि वह अपने परिवार के लिए कुछ बड़ा करके दिखाए। नेहा ने घर संभालने के साथ अपनी पढ़ाई व मेहनत जारी रखी।
नेहा ने मन लगाकर बीएसएफ की तैयारी की। तैयारी के बाद वर्ष जनवरी 2023 में परीक्षा दी। 25 अगस्त के दिन नेहा का बीएसएफ में चयन हुआ। नेहा 28 अगस्त को बीएसएफ के लिए ज्वाइनिंग करेगी। समाज अध्यक्ष चिंतामण पटेल ने बताया कि नेहा की यह उपलब्धि समाज के अन्य युवाओं व युवतियों के लिए प्रेरणा है। नेहा ने बीएसएफ में चयनित होकर परिवार के साथ मोदी समाज का नाम देवास जिले सहित प्रदेशभर में रोशन किया। नेहा की उपलब्धि पर समाज सचिव दिनेश चंद्र मोदी, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार मोदी (फौजी), चिंतामण मोदी, धर्मेन्द्र मोदी, मनोहर मोदी, विकेश मोदी, विजय मोदी, योगेश मोदी, फौजी दीपक मोदी सहित समाजजनों, परिवारजनों, क्षेत्रवासियों सहित इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसे भी पढे - सप्त दिवसीय श्री संगीतमय शिव महापुराण कथा का धूमधाम से हुआ समापन, नगर में निकली भव्य शोभायात्रा
इसे भी पढे - धूमधाम से किया गया राम रसोड़ा का समापन
Comments
Post a Comment