रक्षाबंधन पर बहनों को मिली सौगात, चार स्थानों पर बोरिंग में मोटर डाल पानी प्रदाय करना किया शुरू!




देवास। वार्ड क्रमांक 40 में पानी की समस्या को देखते हुए विधायक निधि से विधायक गायत्रीराजे पवार द्वारा वार्ड में चार स्थानों पर बोरिंग स्वीकृत किए गए थे। नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मेन्द्र सिंह बैस ने बताया कि विधायक श्रीमंत पवार के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर वार्ड की लाड़ली बहनों की पानी की समस्या दूर करने के उद्देश्य से चार मुख्य स्थानों पर लगाई गई बोरींग में मोटर डालकर रहवासियों के लिए पानी प्रदाय कार्य शुरू किया गया। बोरिंग शुरू होने से वार्डवासियों में हर्ष व्याप्त है। लगाए गए। 


वार्डवासियों ने बोरींग लगने पर विधायक पवार सहित महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, नगर निगम आयुक्त का आभार माना। इस अवसर पर नयन कानूनगो, जगदीश चौधरी, विकास चौहान, जितेंद्र परमार, जितेन्द्र चौहान सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में