द योगा सुतरास, द साइंस ऑफ द माइंड बॉडी एण्ड स्पीरिट विषय पर वेबीनार का हुआ आयोजन!




देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय, देवास में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार द योगा सुतरास, द साइंस ऑफ द माइंड बॉडी एण्ड स्पीरिट विषय पर आयोजित किया गया। वेबिनार का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भारत सिंह गोयल ने सभी को योग के महत्व के बारे में बताकर किया। तत्पश्चात प्राचार्य ने अतिथियों एवं  वक्ताओं का स्वागत किया। इस वेबीनार में देशभर के योग व शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र के विशेषज्ञ सम्मिलित हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. संदीप तिवारी प्राचार्य इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोट्र्स साइंसेज दिल्ली यूनिवर्सिटी व डॉ. ललित शर्मा इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन व स्पोट्र्स साइंसेज दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व को बताते हुए महाविद्यालय को अनुग्रहित किया। 






उन्होंने योग सूत्र व योग से शरीर, दिमाग व आत्मा के लाभ को भी समझाया। वेबीनार में सलाहकार बोर्ड के सदस्य भावना बघेल, स्पोट्र्स ऑफिसर गवर्नमेंट कॉलेज राहतगढ़ सागर, डॉ नीतू सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिकल एजुकेशन विभाग मेरठ से व पीर रिव्यू कमेटी के सदस्य डॉ प्रिया बघेल क्रीड़ा अधिकारी शासकीय छत्रसाल महाराजा कॉलेज महाराजपुर छतरपुर, डॉ. राकेश कुमार शासकीय शारीरिक शिक्षा कॉलेज अलीगढ़, डॉ त्रिभुवन राम नारायण, असिस्टेंट प्रोफेसर इंदिरा गांधी कॉलेज का फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्र्स साइंसेज दिल्ली विश्वविद्यालय, व डॉ आलोक शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन और स्पोट्र्स साइंसेज दिल्ली विश्वविद्यालय से ऑनलाइन गूगल मीट के द्वारा जुड़े। वेबीनार के पहले सत्र में प्रोफेसर प्रीति तगाया ने संचालन किया। 





जिसमें रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार, इंदिरा गांधी कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एण्ड स्पोट्र्स साइंसेज, दिल्ली विश्वविद्यालय व अतिथि डॉ. नरेंद्र गंगवार केरल से जुड़े प्रथम सत्र में कुल 10 शोध पत्र प्रस्तुत करता रह। तत्पश्चात दूसरे सत्र को प्रो वर्षा गोले द्वारा संचालित किया। जिसमें रिसोर्स पर्सन प्रोफेसर डॉ. तारकनाथ प्रमाणिक इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोट्र्स साइंसेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से व डॉ सुमनप्रीत सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंजाब से जुड़े इस सत्र में कुल 9 शोध पत्र प्रस्तुत करता रहेद्य कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वेबिनार का संचालन महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी एवं संयोजक डॉ. नेहा बघेल द्वारा किया। इस वेबिनार में 300 से भी अधिक प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण करवाया एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्राएं भी उपस्थित रहे।



















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !