बलाई महासभा का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित!

  • भोपाल में होगी आगामी महापंचायत  प्रदेश कार्यकारिणी घोषित!


आष्टा -  अखिल भारतीय बलाई महासभा द्वारा मध्य प्रदेश में प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार के लिए रविवार को  दोपहर 12 बजे साहू मैरिज गार्डन आष्टा जिला सीहोर में महासभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष  अंबाराम मालवीय पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संगठन के विस्तार को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक पूर्व विधायक बाबूलाल  बछेर, राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट सी.एम.वर्मा,  राजस्थान प्रदेश महासचिव एडवोकेट करण कुमार राष्ट्रीय सलाहकार एवं अध्यक्ष दिल्ली राज्य, दीनदयाल सावनेर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी मध्य प्रदेश श्रीमती सीमा चौहान महिला प्रदेश अध्यक्ष, बापू लाल मालवीय पूर्व जनपद अध्यक्ष आष्टा, श्रीमती दीक्षा गुणवान जनपद पंचायत अध्यक्ष आदि उक्त कार्यक्रम में मंचासीन रहे। 


सामाजिक कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा डा भीमराव अम्बेडकर व संत कबीर दास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस दौरान डाँक्टर राजेन्द्र कुमार मालवीय के द्वारा कबीर भजनों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह कर ध्यान भक्ति में सरोबार हुआ।  कार्यक्रम में समाज के सभी जिम्मेदार एवं  वरिष्ठ लोग पधारे ओर संगठन के विस्तार में सीहोर, शाजापुर ,देवास ,उज्जैन, इंदौर ,रतलाम, नीमच ,मंदसौर, धार  आदि अन्य कई जिलों के लोग कार्यक्रम में  उपस्थित हुए।  जिनको संगठन द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विधिवत  नियुक्तियां प्रदान की। इस दौरान राजाराम मालवीय उर्फ राजा भैया कलेक्टर को संगठन में प्रदेश महासचिव , राकेश मालवीय पटवारी को सीहोर जिला अध्यक्ष , अमित मालवीय एडवोकेट व पत्रकार को प्रदेश प्रवक्ता, बाबूलाल मालवीय को शाजापुर जिला अध्यक्ष ,अंतरसिंह मालवीय को कालापीपल ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया।


कार्यक्रम का समापन  आभार व्यक्त  राजाराम मालवीय उर्फ राजा भैया कलेक्टर ने माना। कार्यक्रम का संचालन नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अंबाराम मालवीय पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया। कार्यक्रम को बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल  बछेर ने संबोधित करते हुए समाज की एक बड़ी महापंचायत भोपाल में बुलाने के लिए आव्हान किया तो वही सामाजिक लोगो को राजनीतिक दलों द्वारा विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक टिकट देने की मांग की नही तो पार्टियों की जड़े हिला देने की बात कही, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अंबाराम मालवीय ने कहा की समाज की लाखो की संख्या में भोपाल में एक विशाल महापंचायत बुलाई जा रही है। जिसमे  मालवीय ने प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की। कार्यक्रम का संचालन  रामचरण दवारिया ने आभार किया।  राजाराम मालवीय ने व्यक्त किया ।






































Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !