श्रमिकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कर बीमारियों के प्रति किया जागरूक!
देवास। स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता शिविर का निशुल्क आयोजन मुच्छाल इंजीनियरिंग वर्क्स में संस्था एडवांस इनफार्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी द्वारा किया गया। शिविर में डॉक्टर द्वारा कंपनी के समस्त मजदुर व स्टाफ सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्क्रीनिंग व हेपेटाइटिस बी की निशुल्क जाँच की।
श्रमिकों को बताया कि एचआईवी/एड्स कैसे व कब फैलता है, इससे किस प्रकार बचा जा सकता है। टीबी के बारे में भी जागरूक करते हुए इसके लक्षणो के बारे में बताया व इससे कैसे बचा जा सकता है आदि जानकारी दी। हेपेटाइटिस बी के बारे में सभी को जागरूक किया।
कंपनी ऑनर मनोहर मुच्छाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर कंपनियों में होते रहना चाहिए, जिससे समाज व लोगों में जन जागरूकता फैले। कार्यक्रम में संस्था के मुकेश राठौर, आशीष सोनी, सुफियान माजिद, फिरोज, इम्तियाज आदि उपस्थित थे। आभार परियोजना प्रबंधक सैय्यद तस्कीन अली ने माना।
इसे भी पढ़े - जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रबंधक की प्रताडऩा से परेशान होकर किसान कलेक्टर के पास पहुंचे!
Comments
Post a Comment