मप्र कार्यभारित एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन!
देवास। मप्र कार्यभारित एवं दैनिक वेतन भोगी (स्थाई कर्मी) श्रमिक महासंघ के कर्मचारियों का प्रदेश आव्हान पर भोपाल में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन होने जा रहा है। महासंघ जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र मालवीय ने बताया कि 22 अगस्त, मंगलवार को होने वाले इस प्रदर्शन में देवास जिले सहित प्रदेशभर के हजारों कर्मचारी अपनी प्रमुख जायज मांगों के निराकरण को लेकर भोपाल स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचेंगे।
उक्त धरना प्रदर्शन में जिले से समस्त कर्मचारी संगठन (भारतीय मजदूर संघ) के बैनरतले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, वनमण्डल, आदिम जाति कल्याण विभाग सहित समस्त विभागों के कर्मचारी भोपाल में होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेकर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचायेंगे।
Comments
Post a Comment