बुधनी के प्रसिद्ध देवी धाम मां विजयासन मंदिर पर श्रद्धालु पर भालू ने किया हमला...

  • भालू ने भक्त पर किया हमला भक्त हुआ घायल!

बुधनी - बुधनी के सलकनपुर देवी मे दर्शन के लिए जा रहे भक्त पर भालू हमाला ने किया। घायल हुवे युवक को रेहटी के निजी अस्पताल मे ले जाया गया। जानकारी के अनुसार मंडीदीप निवासी राजेंद्र कुशवाह व आनंद पॉल एवं अन्य साथी सीढ़ी मार्ग से देवी मंदिर जा रहे थे।







मदिर से कुछ दूरी पर सीढ़ी पर जंगल की तरफ से दो भालू आए और इन पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दो लोग घायल हो गए, जिसमे राजेंद्र को गंभीर हालत में रेहटी के निजी अस्पताल लाया, जहां से भोपाल रेफर किया गया, वही एक अन्य के पैर में चोट आई पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौक पर मौजूद।


 


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...