इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप के लिए देवास से खिलाड़ी रवाना!



देवास। इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा लेने के लिए देवास से खिलाड़ी रवाना हुए। कोच आतिश माली ने बताया कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 4 अगस्त से इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप प्रारम्भ हो रही है। जिसमें 11 देशों के प्रतियोगी भाग लेंगे। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कराते एसोसिएशन ऑफ़ देवास से 11 बच्चे (4 बालक एवं 7 बालिकाएं) ने गुरुवार को देवास रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुए। 



इस अवसर पर महेश गवली अध्यक्ष कराते एसोसिएशन ऑफ़ देवास, राकेश यादव टीआई आरपीएफ, प्रवीण वर्मा, समस्त अभिभावक, सीनियर खिलाड़ी मुरलीधर चौहान, नितिन शर्मा, विजय चौधरी सहित खेल जगत से जुड़े लोगों ने बच्चो का प्रोत्साहन कर बधाई दी।


देवास से प्रतिभागियों के नाम:-

  • भूमिका पटेल
  • अंजली दवे
  • कोमल वावगे
  • प्रेरणा राय
  • कृतिका सेन 
  • प्रतिभा परिहार
  • जया शर्मा
  • पार्थ चित्रे
  • कार्तिक मोदी
  • वंश सोनी
  • यश मकवाना


 







इसे भी पढे - जिले में “स्वतंत्रता दिवस” 15 अगस्त मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित!









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में