पंजीयन कराकर शासन की योजनाओ का लाभ लें ओर स्वयं का रोगजार करें—महापौर!
- पथ विक्रेताओं का पंजीयन मल्हार समृति आडिटोरियम मे किया जा रहा है!
देवास। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत नगर निगम द्वारा रेहड़ी पटरी वाले पथ विक्रेताओं को राशि रुपये 10 हजार का ऋण स्वरोजगार हेतु उपलब्ध कराया जाता है। शासन की 8 जन कल्याणकारी योजनाएं जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, मजदूर डायरी के तहत पंजीयन आदि का लाभ पथ विक्रेता व परिवार के सदस्यों को दिया जाता है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल बताया की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत राशि रूपये 10 हजार का लोन लिये जाने हेतु स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम में पथ विक्रेताओं का पंजीयन कर लोन के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं।
जिससे अधिक से अधिक पथ विक्रेता अपना पंजीयन कर शासन की इन योजनाओं से लाभान्वित होकर अपना स्वयं का स्वरोजगार कर रहे है, यह भी बताया कि निगम द्वारा गत 3 वर्षो मे 9 हजार 5 सौ से अधिक पथ विक्रताओ को राशि रूपये 10 हजार का ऋण उपलब्ध कराया गया है साथ ही पथ विक्रेताओ को ब्याज अनुदान भी उपलब्ध कराया जा रहा है तथा— मैं भी डिजीटल अभियान— के तहत पथ विक्रेताओ को डिजीटल लेनदेन पर रूपये 25 से लेकर 100 तक कैशबैक दिया जाता है।
10 हजार राशि का ऋण पूर्ण कर साथ ही राशि रूपये 20 हजार का लोन भी पूर्ण कर राशि रूपये 50 हजार का ऋण हितग्राही ले सकते है। महापौर ने पथ विक्रेताओ से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या मे मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे आकर पंजीयन कराकर शासन की इन महत्वकांक्षी योजनाओ का लाभ लें।
इसे भी पढ़े - जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रबंधक की प्रताडऩा से परेशान होकर किसान कलेक्टर के पास पहुंचे!
Comments
Post a Comment