कांग्रेस पार्षद दल ने आयुक्त का स्वागत कर समस्याओं पर की चर्चा!
देवास। कांग्रेस पार्षद दल का प्रतिनिधि मण्डल शुक्रवार को नगर निगम पहुंचा। जहां नेता प्रतिपक्ष राहुल पंवार के नेतृत्व में नवागत आयुक्त रजनीश कसेरा से भेंट कर स्वागत किया। पंवार ने बताया कि सर्वप्रथम कांग्रेस के समस्त पार्षदों का परिचय निगम आयुक्त से कराते हुए गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
तत्पश्चात कांग्रेस पार्षदो ने शहर की समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराते हुए आग्रह किया कि पूर्व में कांग्रेस पार्षदों के वार्डो में निर्माण कार्य, विकास कार्य में जो पूर्व में पक्षपात हुआ है वह अब न हो। साथ ही शहर में सफाई कर्मचारी, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, रोड, नाले, जलजमाव अन्य समस्याओं से अवगत कराया व हमारा देवास स्वच्छता में कैसे नम्बर 1 पर आये उस पर चर्चा की। इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि राजेश दांगी ,आबिद ख़ान ,प्यारेमियाँ पठान, वसीम हुसैन, डॉक्टर श्याम पटेल, रितेश विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment