भौरासा से सीहोर पहुंची सुंदर कावड़ : कावड़ में दिखा भक्ति व देश भक्ति का जुनून!
भौरासा/चेतन यादव - भौरासा नगर से प्रतिवर्ष कावड़ यात्रा निकाली जाती है जो ओंकारेश्वर से मां नर्मदा का जल भरकर भोरासा में बाबा भवर नाथ जी मंदिर पर चढ़ाया जाता है, लेकिन पिछले दो-तीन सालों से ओमकारेश्वर व हरिद्वार से भी जल भरकर लाया जाता है, जिससे बाबा भंवरनाथ जी महाराज व भगवान मनकामेश्वर का अभिषेक किया जाता है, लेकिन इस बार नगर के अनूप सिंह ठाकुर ,प्रेम नारायण माली बारोड, व बाबूलाल यादव के मन में एक ख्याल आया कि इस बार दिनांक 16 तारीख को सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा निकाली जा रही कावड़ यात्रा में अपने को चलना है। जो यात्रा लगभग 11 किलोमीटर की रहेगी जो सीहोर की सिविल बड़ी नदी जहां से जल भर कर सीहोर के कुबेश्वर धाम पहुंचेगी।
इसे भी पढे - भौंरासा नगर में शान से फहराया तिरंगा : नगर परिषद में अध्यक्ष संजय जोशी ने किया ध्वजारोहण!
जहां भगवान को जल चढ़ाया जाएगा जिसको लेकर नगर भौरासा में पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थी, जो पूरी हुई जिसमें इन लोगों द्वारा कावड़ उठाने के लिए तिरंगे कपड़े से आकर्षक सुंदर इंडिया गेट बनाया गया। वही दूसरी कावड़ पर भगवान शिव का शिवलिंग वही दोनों साइड यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीहोर के महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा वही बागेश्वर धाम की फोटो लगाई गई है। वहीं तीसरी कावड़ भी अच्छी सुंदर आकृति में बनाई गई है जिन्हें बनाने में 5 से 6 दिन का समय लगा है। वहीं इन्हें बनाने में नगर के मोहनलाल विश्वकर्मा व मजीद भाई हेला के द्वारा बनाई गई है, जिसे देखने के लिए नगर के लोगों का हुजूम उमड़ा वही लोग अपनी अपनी सेल्फी व फोटो ले रहे थे।
Comments
Post a Comment