पार्षद प्रतिनिधि ने वार्ड में घर-घर पहुंचकर उठाया कचरा!


देवास। कचरा गाड़ी चलाने वाले कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पार्षद प्रतिदिन स्वयं अपने वार्ड में घर-घर पहुंचे और कचरा उठाया। शहर में डोर-टू-डोर ठेकेदारी प्रथा के अंतर्गत कचरा गाड़ी चलाने वाले कर्मचारियों ने शनिवार सुबह वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल कर दी। जिसके कारण विभिन्न वार्डों में कचरा वाहन कचरा संग्रहित करने नहीं पहुंच पाए, जिसकी वजह से आमजन को परेशानी उठाना पड़ी। 


वार्डवासियों की परेशानियों को देखते हुए सफाई व्यवस्था ध्वस्त होने पर वार्ड क्रमांक 22 पार्षद प्रतिनिधि रुपेश वर्मा ने अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाया। हाथ से कचरा चलाकर घर-घर पहुंचे और घरों से कचरा संग्रहित किया। रुपेश वर्मा ने बताया कि कचरा गाड़ी कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी, जिससे वार्ड में लोगों ने प्रतिदिन की तरह अपने घरों के बाहर जो कचरा एकत्रित कर रखा था उसे उठाने के लिए यह जिम्मा मैंने स्वयं ने उठाया। रहवासी निगम को सभी प्रकार के कर भरते हुए पैसा दे रहे हैं। उसके बाद भी हम दुख उठा रहे है। यह तो लोगों के साथ अन्याय है। मुझे वार्ड के लोगों ने चुना है, इसलिए उनकी सेवा में हर समय तत्पर रहता हूँ।



 

















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में