विधायक वर्मा के द्वारा कराए जा रहे काकड़ादा रोड के काम का निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता!

  • निजी राशि से रोड को मुरम गिट्टी का बनाया जा रहा है सरकार आने पर बनेगा पक्का रोड!



भौरासा निप्र !(चेतन यादव) - भौरासा नगर मे वर्षों से लंबित पड़ी समस्या काकड़दा रोड बनाने की मांग वर्षो से चली आ रही थी भौंरासा के नागरिक इस समस्या को लेकर नगर के प्रतिनिधियों से मिलकर क्षेत्रीय विधायक सज्जन वर्मा से मिले थे, जिसके बाद उन्होंने स्वयं की राशि से इस रोड को मोरम डालकर सुगमता से चलने लायक बनाने के लिए निर्णय लिया व पिछले दिनों इस रोड के लिए भूमि पूजन किया गया था


जिसको लेकर इस काकड़दा रोड पर मोरम के बाद अब बारीक चूरी डालने का काम चल रहा है, जिसे देखने भोरासा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, रमेश चंद इनानी, डॉ रूप सिंह नागर, पार्षद अबरार गांधी ,गुलरेज मदनी, कालू सिंह गुर्जर, अफजल मंसूरी ,मुकीद भाई ,मिथुन यादव, बृज मोहन राठौर,आदि लोग मौजूद रहे












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में