स्वच्छता और विकास के नाम पर लूटी जा रही है वाह वाही!

  •  रामनगर गार्डन के पास सहित शहरभर में पसरी पड़ी गंदगी, मच्छरों व बदबू से त्रस्त नागरिक!
देवास। नगर निगम द्वारा विकास व स्वच्छता के नाम पर पानी की तरह पैसा बहा कर विकास और स्वच्छता की वाहवाही लूटी जा रही है। लेकिन हकीकत कुछ और हे। रामनगर, मालीपुरा,भेरूगढ़, नाइआबादी, तीन बत्ती चौराहा सहित शहर में कई जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। शहर की पास कॉलोनी रामनगर में गंदगी की भरमार है। शहर के मुख्य गार्डन रामनगर गार्डन के पास सालों से गंदगी पसरी पड़ी है व ब्लॉक भी उखड़े हुए हैं। जबकि इस गार्डन को लायंस क्लब व रोटरी द्वारा गोद लिया गया है बावजूद इसकी यह दुर्दशा है। नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिल सिंह बेस, सुनील सिंह ठाकुर विनोद सिंह गौड़ ने आरोप लगाते हुए बताया कि नगर निगम के जवाबदार इंजीनियरों, अधिकारियों को कई बार मौखिक रूप से अवगत कराने के बाद भी लापरवाही  का यह आलम है कि अब तक समस्या का निराकरण नही हुआ है।





गार्डन के पास 12 महीने गंदगी का ढेर लगा रहता है। पानी सूखने के बाद कंजी जमी रहती है। जिससे भयंकर बदबू आती है। संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण कर इतिश्री कर ली जाती है। स्वच्छताअवार्ड की दौड़ कागजों तक ही सीमित है। जबकि हकीकत में जमीनी स्तर पर शहर में सफाई कार्य नहीं हो रहा है। जिससे शहर में मच्छरों का भयंकर प्रकोप बढ़ गया है व बीमारियों के फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है। वर्षों से नगर निगम में जमे लापरवाह अधिकारियों द्वारा विकास के नाम पर चुना लगाया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम को भी ऐसी जगह पर नहीं ले जाया जाता जहां गंदगी पड़ी रहती है। 


जंहा साफ सफाई होती है उसी क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण टीम को ले जाया जाता है। शहर वासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। गंदगी के कारण मच्छरों का 12 महीना प्रकोप रहता है। जिससे नागरिकों में बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। नगर जनहित सुरक्षा समिति  विजय सिंह तंवर, सुभाष वर्मा, तकिउद्दीन काजी, अनूप दुबे, इकबाल भाई ने नगर निगम कमिश्नर से रामनगर स्थित गार्डन के पास गंदगी की समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई है।




























Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में