ग्राम संवरसी में मनाई गई संत सिंगाजी की नवमी हुआ दिनभर आयोजन!

  • भजनों पर अभिभूत हुए  कांग्रेस नगरीय निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अभय वर्मा!
  • पूर्व मंत्री व सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के द्वारा 1 लाख रुपए टीन सेट निर्माण हेतु प्रदान किए गए!




भौरासा निप्र/चेतन यादव - ग्राम संवरसी में खाती समाज धर्मशाला के पास बने सिंगाजी महाराज के मंदिर पर दिनभर आयोजन चलते रहे। शाम को सिंगाजी महाराज समिति के द्वारा आरती कर डेढ़ क्विंटल प्रसादी का वितरण किया गया, जिनकी आरती मंदिर पुजारी धूलजी चौधरी के द्वारा उतारी गई, जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस नगरीय निकाय प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अभय वर्मा मौजूद रहे। वर्मा यहां चल रहे सिंगाजी महाराज के भजनों पर इतने मंत्रमुग्ध हुए की उन्होंने अपने हाथों में झांज लेकर खुद ही बजाने लगे। 








वही इस अवसर पर पूर्व मंत्री व सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के द्वारा 1 लाख रुपए टीन सेट निर्माण हेतु प्रदान किए गए। इस अवसर पर सुरेश गाबा, चंपालाल साकला, हेमेंद्र शर्मा, गुड्डू भय्या, धर्मेंद्र यादव इंदौर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, पार्षद अबरार गांधी, कांतीलाल यादव कुलाला, कैलाश वर्मा,सुनील राठौर, सन्तोष चौधरी, मनोहर परमार, सोहेल चिश्ती, मिथुन यादव सहित आस पास के सेकडो ग्रामीण  मौजूद रहे।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में